Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश में अमित शाह का MP 60 फार्मूला सफल होने के बाद टीम अमित शाह ने अब किया हरियाणा का रूख, जानिए क्या है भाजपा को जिताने की HR 22 योजना

मध्य प्रदेश चुनाव के 7 महिने पहले ख़बर आई थी की अमित शाह ने कांग्रेस की परंपरागत सीटों को चिन्हित कर उसे भाजपा में काबिज करने की योजना बनाई थी जिसके तहत 60 ऐसी सीटों पर भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पटखनी देने की योजना बनाई थी।

मध्य प्रदेश के नतीजो को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि टीम अमित शाह इसमें सफल भी हुई है, प्रदेश के नतीजो को देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी अपनी परंपरागत सीटे हारती दिखी जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई पूर्व मंत्री चुनाव हार गए, नामों को देखा जाए तो 5 बार के विधायक हूकूम सिंह कराड़ा, सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, जीतू पटवारी, तरूण भनोत, कमलेश्वर पटेल जैसी दिग्गज जहां अपना चुनाव हार गए वहीं अमित शाह के निशाने पर जो 60 सीटें थी उनमे से जो कांग्रेस के खाते मे गई वहां जीत का मार्जिन काफी कम हुआ उदाहरण के तौर पर दिग्विजय सिंह के पूत्र जयवर्धने सिंह मात्र 4500 वोटों से चुनाव जीते वहीं 4 बार के विधायक रहे बाला बच्चन भी अपना चुनाव सैकड़ों के अंतर से ही जीत पाए।

हालांकि इस पूरे मिशन में अमित शाह की टीम को आदिवासी इलाकों में मुंह की खानी पड़ी जहां प्रदेश के नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, हनी बघेल व विक्रांत भूरिया जैसे युवा नेता बाजी मारी गए पर अब ख़बर यह है की अमित शाह ने अपनी टीम का रूख हरियाणा में करने को कहा है।

सूत्रों की मानें तो अब अमित शाह हरियाणा में 22 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हराने का मंत्र ढूंढ रहे है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, आफताब अहमद, जगबीर मालिक, धर्म सिंह चौकर, शंकुतला खटीक, रघुवीर कादयान जैसे दिग्गज विधायकों को हराने के लिए टीम गणित लगा रही है।

खबर के अनुसार ऐसे ही एक फार्मूले के तहत पिछली बार पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को भाजपा हराने में सफल रही थी व इस बार भी उनकी सीट पर टीम अमित शाह की नज़र है।

बता दें कि रणदीप अब राज्यसभा के सदस्य हो चुके हैं और अब अपने परिवार से किसी व्यक्ति को चुनाव लड़वाना चाह रहे हैं, इसके अलावा अन्य ऐसी 10 सीटें हैं जहां भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए हरियाणा में अमित शाह की टीम काम शुरू कर चुकी है।

Related posts

Leave a Comment