उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक शर्मनाक घटना सामने आईं है, जहां मुस्लिम महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ की गईं एवं उनके साथ बदसलूकी की गई।
मामला कंधई थाना से सटे बाजार का हैं, बीते दिनों पीड़िता अपनी बहनों के साथ बाज़ार में बर्तन की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गई थीं, इसी दौरान बेसमेंट में सामान देखने गई छोटी बहन को अकेला पाकर दुकानदार ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पीड़ित युवती ने दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी न मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी जबरन हाथ लगाया था।
पत्रकार असरार अहमद के मुताबिक़, सूत्रों की मानें तो कथित आरोपी को थाने में बुलाकर मामला रफादफा करने का प्रयास हो रहा हैं।
असरार का कहना है कि, कंधई पुलिस की इस कार्य शैली से आमजनमानस कैसे न्याय पाएगी, तहरीर मिलते ही पुलिस प्रशासन के तुरंत हाथ पैर फूल गए थे, जिसके बाद पीड़िता पर ही दबाव बनाने के लिए पीड़िता के घर से रात नौ बजे बाइक उठा लाई और प्रतापगढ़ की तेज तर्रार पुलिस पीड़िता को धमकाने में मशगूल पुलिस हैं।
इस घटना को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि, संबंधित प्रकरण थाना कंधई पुलिस के संज्ञान में है, थाना प्रभारी कंधई को जांच और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।