Journo Mirror
भारत

UPSC का रिज़ल्ट हुआ ज़ारी, जामिया RCA कोचिंग के 31 छात्र हुए कामयाब

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिज़ल्ट ज़ारी कर दिया है, हर बार की तरह इस बार भी जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) के छात्रों ने काफ़ी बड़ी संख्या में सफ़लता हासिल की है।

इस बार जामिया की आवासीय कोचिंग एकेडमी के कुल 31 छात्रों ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की है. जिनमें 11 लड़कियां भी शामिल है।

इस बार कुल 1016 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है, आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है तथा टॉप 10 में जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग की नौशीन ने भी जगह बनाई हैं।

जामिया RCA कोचिंग के पास हुए छात्रों की लिस्ट नीचे देखें

  1. नौशीन
  2. दिव्यांशी सिंगला
  3. सैयद अदिल मोहसिन
  4. हर्षिता शर्मा
  5. फरहिन जाहिद
  6. प्रेरणा सिंह
  7. नाजिश उमर अंसारी
  8. अरिबा नोमान
  9. प्रतिभा साहारन
  10. मोहम्मद तबीश हसन
  11. गुलाम मायादीन
  12. बरिया मंसूर
  13. दानिश रब्बानी
  14. मोहम्मद असीम मुजतेबा
  15. मोहम्मद आफताब आलम
  16. अफजल अली
  17. बोरकर सुरेश
  18. नाजिया परवीन
  19. सैयद तालिब अहमद
  20. अब्दुल्लाह जाहिद
  21. काजल आनंद कुमार चौहान
  22. मोहम्मद अश्फाक
  23. आतिफ वकार अकरम अंसारी
  24. मोहम्मद बुरहान जमान
  25. गजाला मोहम्मधन घांची
  26. सैयद सदीक
  27. राशिद अली ए
  28. बसंत कुमार जी
  29. एस क्रिस्टोफर ऐमोल
  30. कलूल हजारिका
  31. अजमल हुसैन

आपको बता दें कि, RCA की स्थापना 2010 में UGC द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग के तहत की थीं. यहां पर SC, ST, महिलाओं और अल्पसंख्यक छात्रों को मुफ़्त में कोचिंग दी जाती हैं।

Related posts

Leave a Comment