मालेगांव बम धमाके में नया मोड़ आने से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती है। एक गवाह ने उस मोटरसाइकिल को पहचान लिया हैं जिसका धमाके में प्रयोग किया गया था।
2008 में मालेगांव में खतरनाक बम धमाका हुआ था जिसमें काफी लोगों की जान भी गई थीं। धमाका मोटरसाइकिल में बम लगाकर किया गया था।
इसी मामले की सुनवाई एनआईए की विशेष अदालत में चल रहीं हैं जिसमें सोमवार को एक गवाह की पेशी के दौरान नया मोड़ आ गया।
एनआईए की विशेष अदालत में पेश हुए गवाह ने धमाके के लिए प्रयोग की गईं मोटरसाइकल के मालिक की पहचान करते हुए बताया हैं कि यह साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हैं।
इंकलाब समाचार पत्र के अनुसार गवाह ने बताया कि 2003 में मेरी दुकान से एक एलएमएल फ़्रीडम मोटरसाइकल खरीदी गई थीं जिसको दलाल के ज़रिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नामक महिला ने खरीदा था।
आपको बता दे कि यह जानकारी जमीयत उलेमा ए हिंद ने एक प्रेस रिलीज़ ज़ारी करते हुए दी हैं जिसमें आगे लिखा हैं कि एटीएस ने भी अपनी चार्जसीट में यह दावा किया हैं कि जिस मोटरसाइकिल पर बम लगाया गया था वह साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की थी।