Journo Mirror
भारत

गुजरात: गौरक्षकों ने की मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या, मृतक के भाई ने गौरक्षकों पर जबरन वसूली का आरोप लगाया

गुजरात में गौरक्षकों द्वारा मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई हैं, जिसके बाद से इलाक़े में दहशत का माहौल हैं. घटना 22 मई की बताई जा रहीं हैं।

बनासकांठा में मिश्री खान बलूच नामक एक मुस्लिम व्यक्ति ड्राइवर के साथ ट्रक में भैंसों को ले जा रहा थे, इसी बीच रास्ते में गौरक्षकों ने उनका पीछा किया और उन्हें रोक लिया तथा उनसे जबरन पैसे की मांग की।

बलूच के भाई शेर खान ने बताया कि, उन्होंने मेरे भाई और ड्राइवर से 2 लाख रुपए मांगे, पैसे नहीं देने पर उन्होंने दोनों को पीटना शुरू कर दिया. ड्राइवर किसी तरह भागने में कामयाब रहा, लेकिन भीड़ ने मेरे भाई को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1793628900616237260?t=8TJBB68Mni46k5m0qfEkJg&s=19

इस घटना को लेकर अल्पसंख्यक समन्वय समिति के संयोजक मुजाहिद नफीस ने द ऑब्जर्वर पोस्ट को बताया कि बनासकांठा जिले के कई निवासी पशु व्यापार में शामिल हैं और पूरे गुजरात में पशु बेचते हैं. हालांकि, जिले में गुंडों के समूह अक्सर इन पशु व्यापारियों और उनके वाहनों को रोककर उनसे पैसे वसूलते हैं।

नफीस ने बताया, “जो लोग पैसे नहीं देते हैं, उन्हें सरेआम पीटा जाता है. पिछले साल इसी जिले के सेसन गांव में एक पशु व्यापारी को बुरी तरह पीटा गया था, जिसका मुख्य आरोपी कल की घटना का भी मुख्य आरोपी है।

Related posts

Leave a Comment