Journo Mirror
भारत राजनीति

पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद की खोली पोल , घर पर छुपा कर रखे थे 30 एम्बुलेंस।

कोरोना महामारी से पूरे बिहार में त्राहिमाम मचा हुआ है लोग जरूरी स्वास्थ सेवाओं के आभाव में मौत को गले लगा रहे है।

वैसे में छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के सांसद फंड से खरीदे गए 30 एम्बुलेंस को एक निजी कैंपस में छुपा कर रखे हुए थे जहां पर पप्पू यादव ने आज धावा बोल दिया और मीडिया के सामने बीजेपी सांसद की पोल खोल दी।

जिस कैंपस में एम्बुलेंस को छुपा कर रखा गया था वो बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का निजी कार्यालय है।

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एम्बुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एम्बुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो?

सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! BJP जवाब दे!

पप्पू यादव के इस खुलासे के बाद बिहार के राजनीति में बवाल मच गया है राजनैतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिए हैं।

ये खबर ऐसे समय में आई है जब लोग एम्बुलेंस के लिए दर– दर भटक रहे है, एम्बुलेंस कंपनियां लोगों से मनमाने दाम वसूल कर रही है।

Related posts

Leave a Comment