Journo Mirror
भारत

यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में उतरे दलित, आदिवासी और सिख समुदाय के लोग, बोले- UCC के ज़रिए मनुस्मृति पर आधारित ‘हिंदू राष्ट्र’ की ड्रीम परियोजना स्थापित करना है

यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में अब दलित, आदिवासी, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के लोग भी मुखर हो गए हैं तथा एक स्वर में इसका विरोध कर रहें हैं।

देशभर के तमाम पिछड़ों और अल्पसंख्यकों ने यह कहते हुए UCC को यह कहते हुए खारिज कर दिया हैं कि “सरकार को सामाजिक समूहों, आदिवासियों, दलितों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के कानूनों और धार्मिक प्रथाओं में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धार्मिक और सामुदायिक नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि, “समान नागरिक संहिता एक राष्ट्र, एक कानून का दृष्टिकोण विभिन्न समुदायों और समूहों के सामाजिक और धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का एक हानिकारक प्रयास है।

अल्पसंख्यक समुदायों और अन्य समूहों के नेताओं ने सर्वसम्मति से घोषणा की है कि, यूसीसी “अनुच्छेद 25, 26 और 29 के तहत संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, धार्मिक और सांस्कृतिक विविधताओं और विविधता में एकता की अवधारणा के लिए खतरा है।

उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि, यूसीसी एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को दिए गए आरक्षण को खतरे में डाल देगा. उन्हें आशंका थी कि यूसीसी लागू होने के बाद सरकार समानता की आड़ में आरक्षण को खत्म कर सकती है।

सभी अल्पसंख्यक समुदाय और सामाजिक समूह के नेताओं ने सर्वसम्मति से कहा कि यूसीसी ने “संविधान में निहित भारत के विचार के लिए खतरा पैदा कर दिया है, जिसका उद्देश्य अपने पसंदीदा नारे ‘हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान’ के साथ मनुस्मृति पर आधारित ‘हिंदू राष्ट्र’ की अपनी ड्रीम परियोजना स्थापित करना है।

इस दौरान ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एम्प्लॉइज फेडरेशन (BAMCEF), शिरोमणि अकाली दल, कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड ट्राइबल ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया रविदासिया धर्म संगठन, नेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर माइनॉरिटीज, सिख पर्सनल लॉ बोर्ड, फेडरेशन ऑफ दिल्ली आर्चडियोज़ के कैथलोसी एसोसिएशन, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, सिख तालमेल ग्रुप और प्रोटेक्शन ऑफ रिलीजियस एंड कल्चरल डायवर्टीज के नेता मौजूद रहें।

Related posts

Leave a Comment