देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ लचर स्वास्थय वयवस्था भी खुलकर सामने आ चुकी है।
स्वास्थय वयवस्था के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकारें आज मरीजों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर तक नही दिलवा पा रही है।
बिहार में कोरोना वायरस के कारण हालात बेकाबू हो चुके है सरकारी अस्पतालों की हालत किसी गोदाम की तरह लगती है कोविड टेस्ट न होने के कारण सही आकड़े सामने नही आ पा रहे है।
बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए कांग्रेस नेता मसकूर उस्मानी द्वारा दरभंगा में कोविड केयर सेंटर बनवाया जा रहा है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है।
मसकूर उस्मानी द्वारा बनाएं जा रहे कोविड केयर सेंटर में गरीबों का मुफ्त में इलाज़ होंगा। यह कोविड सेंटर UFC Foundation और मसकूर उस्मानी की टीम द्वारा बनवाया जा रहा है।
मसकूर उस्मानी ने ट्वीटर के जरिए जानकारी साझा करते हुए कहाँ है कि “दरभंगा में अस्थाई कोविड केयर सेंटर का काम पूरा होने वाला है। बहुत जल्द हम इस केंद्र में सेवा शुरू करने जा रहे हैं। हमारा कोविड केयर सेंटर क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।”
Work of Temporary Covid Care Centre in Darbhanga is about to complete. Very soon we are going to start the centre. This centre will provide free health facilities to the jeopardized class of the region & elsewhere.
Doctor/Nursing Staff who wants to give their service are welcome pic.twitter.com/lmIl7m7AHc— Dr. Maskoor Usmani (@MaskoorUsmani) May 10, 2021
मसकूर उस्मानी का कहना है कि अगर कोई डॉक्टर/नर्सिंग स्टाफ़/ मैनेजमेंट को देखने के लिए लोग सेवा देना चाहते है तो हम सब आपके सहयोग के आभारी होंगे।