Journo Mirror
भारत

पूर्व क्रिकेटर ‘श्रीसंत’ की लोगों से अपील, “पीएम केयर्स फण्ड में न करें दान, अपने आस पास के लोगों की मदद करें”

बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच सरकार को विश्वसनीयता घाटती जा रही है। लोगों का सरकार पर से भरोसा भी उठता जा रहा है। और उठे भी क्यों न! कोरोना की पहली लहर के बाद लोगों ने हजारों करोड़ रुपए प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में दान में दिए। उसके बावजूद भी आज लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।

ऐसे में कई लोग ये सवाल कर रहे हैं कि पीएम केयर फण्ड में दान किये गए हज़ारों करोड़ रुपए का क्या हुआ? सरकार को दान करने के बावजूद भी अस्पतालों में ऑक्सीजन क्यों नहीं है?

ऐसे में अब पीएम केयर्स फण्ड से लोगों का भरोसा उठ गया है। लोग पीएम केयर्स फण्ड में पैसा देने से कतरा रहे हैं। प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में पैसा देने के बजाए अब लोग अपने आस पास के लोगों की मदद करने को ज़्यादा तवज़्ज़ो दे रहे हैं।

इसी बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह चुके भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज ‘श्रीसंत’ ने भी पीएम केयर्स में पैसा देने को बेकार बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पीएम केयर्स फण्ड में पैसे देने से अच्छा है कि अपने आस पास के लोगों और रिश्तेदारों की मदद कीजिये।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी में ये बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा है कि “पीएम और सीएम फण्ड में पैसा देने से पहले हम सबों को देखना चाहिए कि हमारे पड़ोसी, रिश्तेदार और नौकर जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं वो इस लड़ाई में पीछे न रह जाएं।

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ही हैं जो उनकी मदद कर सकते हैं कोई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनकी मदद करने नहीं आने वाले।

आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘पैट कमिंस’ ने भी प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में 50 हज़ार डॉलर देने की घोषणा की थी। बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। अब वे ये रक़म ‘यूनिसेफ’ को दान में देंगे।

Related posts

Leave a Comment