Journo Mirror
भारत राजनीति

दिल्ली: केजरीवाल ने 8 महीने से नहीं दी इमामों को तनख्वाह, घर चलाना हुआ मुश्किल

दिल्ली वक्फ बोर्ड के तहत आने वाली की तमाम मस्जिदों के इमामों को लगभग 8 महीने से तनख्वाह नहीं मिली हैं, जिसके कारण इमामों को घर चालान बहुत मुश्किल हो रहा हैं।

इमामों के अलावा दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों, मुअज्जिनों का वेतन और विधवाओं का वजीफा भी कई महीनों से रुका हुआ है. इसका कारण केजरीवाल सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड का फंड रोका जाना बताया जा रहा है।

आरियापुरा मस्जिद के इमाम ने अपनी परेशानी को वीडियो के माध्यम से ज़ाहिर करते हुए कहा कि कई दिनों से मैं अस्पताल में भर्ती हूं, मैं बहुत परेशान हूं, मुझे पैसों की सख़्त ज़रूरत हैं, बोर्ड के लोगों को इमामों की कोई परवाह नहीं हैं, हम कर्ज़ में डूब रहें हैं।

इमाम साहब की वीडियो दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने ट्विटर पर शेयर की हैं. उनका कहना है कि, हमारी मस्जिदों के इमामो को 8 महीने से सैलरी ना दिया जाना अन्याय ही नहीं धोखा भी है. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में इमामों को इस्तेमाल कर वोट लिया और अब RSS का चोला पहन लिया, समय पर सैलरी ना देना, चोरी और बेईमानी नहीं तो क्या है?

तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज़ वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि, अगर एक सप्ताह के भीतर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम इमामों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ी तो बोर्ड के सदस्यों का आवास भी घेरेंगे।

Related posts

Leave a Comment