Journo Mirror
भारत

भोपाल: मजार को लेकर कलेक्टर ने पढ़ाया BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कानून का पाठ, बोले- मजार पहले से हैं फुटपाथ बाद में बनी हैं

BJP नेताओं को मुसलमानों से इतनी नफ़रत हैं कि मुद्दे की जांच किए बिना ही अफसरों पर चढ़ जाते है तथा कार्यवाही की मांग करते है।

मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का हैं जहां पर एक फुटपाथ पर मजार बनी हुई हैं. जिसको लेकर भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अफसरों के सामने विरोध प्रकट किया. जिसपर कलेक्टर ने उनको ही कानून का पाठ पढ़ा दिया।

ज़िला पंचायत की बैठक में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा “फुटपाथ पर हरा पोतकर चादर चढ़ाकर मजार बना दोगे इसका क्या अर्थ हैं. कि आदमी पैदल नहीं चले।”

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अफसरों से आगे पूछा क्या जिस समय सड़क का निर्माण हुआ उस समय वह मजार थीं. नहीं था.

जिसपर कलेक्टर ने जवाब देते हुए कहा, था मैम. बहुत पुराना स्थान हैं वह.

इस पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर बहस करते हुए कहती हैं “नहीं था. वो बाद में बनाया गया हैं.

कलेक्टर कहते हैं था मैम, तो प्रज्ञा ठाकुर कहती है आप कैसी बात कर रहें हैं।

जिसपर कलेक्टर ने जवाब देते हुए कहा, वह स्थान वहा पर फुटपाथ बनने से पहले था. इसपर साध्वी कहती हैं आप वेरिफाई करिए।

इस घटना की विडियो क्लिप शेयर करते हुए पत्रकार मकरंद काले ने लिखा कि “भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मीटिंग में कलेक्टर से उलझ‌ गईं। वीआईपी रोड पर बनी मजार पर कहा- फुटपाथ पर हरा पोतकर चादर चढ़ा कर मजार बना दी है, कलेक्टर ने समझाया- मजार पहले थी फुटपाथ बाद में बना है, मैडम ने कहा वेरिफाय‌ करिए. प्रज्ञा सिंह ठाकुर और भी ग़म हैं जमाने में धर्म के सिवा।”

पत्रकार कासिफ काकवी के अनुसार “जिज्जी जब 2019 में MP बनी थी तब एक गरीब अपनी नाली सुधरवाने की गुजारिश लेकर पहुंचा. जीज्जी ने उसको झटक कर कहा था “मैं नाली ठीक करने के लिए MP नहीं बनी हूं।” और आज 4×3 फुट के मजार के लिए भोपाल कलेक्टर से उलझ रही है। वैसे, पाक साफ़ जगहों से सिर्फ़ शैतानों को ही तकलीफ़ होती है।”

कासिफ काकवी ने मजार की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “भोपाल के VIP रोड की इसी मजार से जिज्जी प्रज्ञा ठाकुर को तकलीफ़ थी जिससे लेकर वो भोपल कलेक्टर से उलझ रही थी. लोग फालतू ही जिज्जी के पीछे पड़े रहते हैं. जिज्जी कितने बड़े मुद्दे को लेकर लड़ रही थी
बताओं।”

Related posts

Leave a Comment