हिंदुस्तान का जाना पहचाना चेहरा डॉक्टर कफील खान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे।
डॉक्टर कफील खान ने इस बात का ऐलान खुद करते हुए कहा हैं कि, कई पार्टियों से मेरी बात चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा और किसी पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो मैं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लडूंगा।
हालांकि डॉक्टर कफील खान ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया हैं कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन वह जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।
आपको बता दे कि डॉक्टर कफील खान फिलहाल देशभर में घूम कर अपनी किताब ‘द गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी- ए डॉक्टर्स मेमोरी ऑफर डेडली मेडिकल क्राइसिस’ का प्रचार कर रहें हैं।
डॉक्टर कफील खान द्वारा योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान से सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई हैं. इससे पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।