Journo Mirror
चुनाव

बिहार उपचुनाव: RJD सांसद मनोज झा ने कांग्रेस प्रभारी पर निशाना साधा, बोले- भक्तचरण दास कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे

बिहार में उपचुनाव की शुरुआत महागठबंधन में दरार के साथ शुरु हुई हैं. जिसके कारण महागठबंधन को दो बड़ी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।

बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जिसके बाद दोनो दलों के नेताओं ने भी एक दूसरे पर जुबानी हमले शुरु कर दिए हैं।

इस जुबानी जंग की शुरुआत बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने की उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि “आरजेडी का बीजेपी से गठबंधन होगा।”

इसका करारा जवाब आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने देते हुए कहा कि “भक्तचरण दास का यह बयान हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस प्रभारी को बिहार की राजनीति की समझ नहीं हैं”।

मनोज झा ने कहा कि “कांग्रेस प्रभारी को बिहार की राजनीतिक समझ नहीं है. गठबंधन का धर्म हमें ना सिखाएं, बीजेपी के खिलाफ लालू यादव और राजद की लड़ाई याद रखें और अपनी पार्टी की लुटिया ना डुबोएँ”।

मनोज झा ने भक्त चरण दास को आरजेडी की कुर्बानी याद दिलाते हुए कहा कि आपके कई मुख्यमंत्री हुए लेकिन आडवाणी जब रथयात्रा निकाल रहे थे तो उनकी गिरफ्तारी लालू यादव ने ही की थी।

Related posts

Leave a Comment