बिहार में उपचुनाव की शुरुआत महागठबंधन में दरार के साथ शुरु हुई हैं. जिसके कारण महागठबंधन को दो बड़ी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।
बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जिसके बाद दोनो दलों के नेताओं ने भी एक दूसरे पर जुबानी हमले शुरु कर दिए हैं।
इस जुबानी जंग की शुरुआत बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने की उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि “आरजेडी का बीजेपी से गठबंधन होगा।”
इसका करारा जवाब आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने देते हुए कहा कि “भक्तचरण दास का यह बयान हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस प्रभारी को बिहार की राजनीति की समझ नहीं हैं”।
मनोज झा ने कहा कि “कांग्रेस प्रभारी को बिहार की राजनीतिक समझ नहीं है. गठबंधन का धर्म हमें ना सिखाएं, बीजेपी के खिलाफ लालू यादव और राजद की लड़ाई याद रखें और अपनी पार्टी की लुटिया ना डुबोएँ”।
"कांग्रेस प्रभारी को बिहार की राजनीतिक समझ नहीं है, वो बिहार में कांग्रेस की लुटिया डुबो देंगे"- आरजेडी सांसद @manojkjhadu pic.twitter.com/TFP8NBcJAG
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 19, 2021
मनोज झा ने भक्त चरण दास को आरजेडी की कुर्बानी याद दिलाते हुए कहा कि आपके कई मुख्यमंत्री हुए लेकिन आडवाणी जब रथयात्रा निकाल रहे थे तो उनकी गिरफ्तारी लालू यादव ने ही की थी।