Journo Mirror
चुनाव भारत राजनीति

कोरोना का देश से एग्जिट हुआ नहीं, लेकिन गिद्धों का एग्जिटपोल शुरू हो गया :-यश मेघवाल

देश कोरोना महामारी की वजह से विषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है लोग जरूरी स्वास्थ सेवाओं के आभाव में दम तोड़ रहे हैं पूरे देश में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी पड़ गई है लेकिन मीडिया इन सब मुद्दों से इतर एग्जिट पोल पर फोकस कर रहा है।

कल देर शाम अंतिम चरण के चुनाव समाप्त होते ही मीडिया द्वारा एग्जिट पोल का आयोजन किया जा रहा है और देश के जरूरी मुद्दे को छोड़ चुनाव में कौन जीतेगा इसपर विचार किया जा रहा है।

मीडिया द्वारा आयोजित होने वाले एग्जिट पोल पर सोशल एक्टिविस्ट यश मेघवाल ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि “कोरोना का देश से exit हुआ नहीं लेकिन गिद्धों का Exitpolls शुरू हो गया”।

https://twitter.com/YashMeghwal/status/1387768570566823948?s=19

मेघवाल द्वारा की गई इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है तथा लोग इस विचार के साथ सहमति भी जता रहे है।

यश मेघवाल एक सामाजिक कार्यकर्ता है एवं देश में जनजातीय समूहों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए जाने जाते हैं इसके लिए इन्होंने ट्राइबल आर्मी नाम से एक संघटन भी बनाया है

Related posts

Leave a Comment