Journo Mirror
भारत

दिल्ली:- महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन ने “सेवा मील” योजना शुरू की,कोरोना मरीजों को मुफ्त में खाना बाटेंगी

दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है वैसे-वैसे भूखमरी और गरीबी भी बढ़ रही है लोगों के पास खाने के लिए पैसे नही है। लाॅकडाउन के कारण तमाम धंधे चौपट हो गये है।

दिल्ली में बढ़ती भूखमरी को देखते हुए दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने “सेवा मील योजना” शुरू की है जिसके तहत वह कोविड मरीजों तक मुफ्त में भोजन पहुंचाएगी।

अमृता धवन इस योजना के तहत सुबह-शाम ज़रूरतमंदो तक भोजन पहुंचाएगी। यह थाली प्रोटीन से भरपुर होंगी जिसमें मरीज की सेहत को ध्यान मे रखते हुए खाना परोसा जाएंगा।

अमृता धवन का कहना है कि “कोई भी मदद छोटी या बड़ी नही होती बस शुरुआत व नियत होनी चाहिए” इस योजना के तहत हम धीरे-धीरे दिल्ली के तमाम इलाकों में भोजन बांटेंगे। कुछ इलाकों में सेवा मील थाली बांटने की शुरुआत भी हो चुकी है।

अमृता धवन दिल्ली में पहले दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद कर रही है वह लोगों को हॉस्पिटल में बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया करवा रही है।

अमृता धवन को लगातार लोगों की मदद करता देख लोग उन्हे इंसान की शक्ल में फरिश्ता कहने लगें है। सोशल मीडिया के जरिए अमृता धवन लगातार मरीजों के संपर्क में रहकर उनकी भरपुर मदद कर रही है।=

Related posts

Leave a Comment