दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है वैसे-वैसे भूखमरी और गरीबी भी बढ़ रही है लोगों के पास खाने के लिए पैसे नही है। लाॅकडाउन के कारण तमाम धंधे चौपट हो गये है।
दिल्ली में बढ़ती भूखमरी को देखते हुए दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने “सेवा मील योजना” शुरू की है जिसके तहत वह कोविड मरीजों तक मुफ्त में भोजन पहुंचाएगी।
Helping the COVID hit patients under the "SEWA MEAL" initiative by @AmritaDhawan1, President, @DelhiPMC providing day & night meals to the needy. Distributed 100 thalis today with the aim to serve and aid the affected. @RahulGandhi @priyankagandhi@kcvenugopalmp @Ch_AnilKumarINC pic.twitter.com/SadgX4dqaT
— Shilpa Dhawan (@shilpadhawan87) April 28, 2021
अमृता धवन इस योजना के तहत सुबह-शाम ज़रूरतमंदो तक भोजन पहुंचाएगी। यह थाली प्रोटीन से भरपुर होंगी जिसमें मरीज की सेहत को ध्यान मे रखते हुए खाना परोसा जाएंगा।
अमृता धवन का कहना है कि “कोई भी मदद छोटी या बड़ी नही होती बस शुरुआत व नियत होनी चाहिए” इस योजना के तहत हम धीरे-धीरे दिल्ली के तमाम इलाकों में भोजन बांटेंगे। कुछ इलाकों में सेवा मील थाली बांटने की शुरुआत भी हो चुकी है।
"Sewa Meal" by Team @DelhiPMC #GoodJob 👏👍
कोई भी मदद छोटी या बड़ी नहीं होती – शुरूवात व नियत होनी चाहिए 🙏
All the best – Take care of yourself too ! https://t.co/hDiMBpPCri
— Amrrita Dhawan (@AmritaDhawan1) April 28, 2021
अमृता धवन दिल्ली में पहले दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद कर रही है वह लोगों को हॉस्पिटल में बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया करवा रही है।
अमृता धवन को लगातार लोगों की मदद करता देख लोग उन्हे इंसान की शक्ल में फरिश्ता कहने लगें है। सोशल मीडिया के जरिए अमृता धवन लगातार मरीजों के संपर्क में रहकर उनकी भरपुर मदद कर रही है।=