कोरोना महामारी को रोकने में नाकाम मोदी सरकार आलोचनाओं को भी बर्दाश्त करने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार की कुव्यवस्था के खिलाफ बोलने वालों को सरकार चुप कराने की हर सम्भव प्रयास में जुटी है।
सरकार ने कुछ लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में डलवा दिया है। कुछ की सोशल मीडिया एकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है और कुछ लोगों को अपने आईटी सेल द्वारा फ़ोन कॉल के माध्यम से डराया और धमकाया जा रहा है।
हाल ही में नया मामला साउथ फ़िल्म के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ से जुड़ा है। सिद्धार्थ ने आज अपने ट्वीटर एकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तमिलनाडु भाजपा पर ये आरोप लगाया है कि भाजपा के आईटी सेल ने उनका नंबर लीक कर सार्वजनिक कर दिया है। इसके बाद एक्टर को 500 से ज़्यादा धमकी भरे फ़ोन आ चुके हैं।
उन्होंने लिखा है पिछले 24 घंटे में 500 से ज़्यादा फ़ोन आचुके हैं। फोन पर उनको भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं। उनके परिवार को रेप और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
उनका साफ कहना है कि जितने भी नंबर से धमकी भरे फ़ोन आरहे हैं वो सारे भाजपा से जुड़े हुए लोगों नम्बर हैं। उन नंबर का लिंक कहीं न कहीं भाजपा से जुड़ा हुआ है और उनपर भाजपा के ‘लोगो’ बने हुए हैं।
साथ ही उन्होंने लिखा है कि “मैंने सारे नंबर रिकॉर्ड कर लिए हैं और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। मैं चुप नहीं बैठने वाला हूँ। तुमलोग कोशिश करते रहो।”
अपने इस ट्वीट में उन्होंने अमित शाह और नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है।
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1387653507814072325?s=19
साथ हो उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें ‘गीता वसंत’ नाम के एक यूजर ने उनका फ़ोन नंबर शेयर करते हुए लिखा है कि “इसको इतना तंग करो कि ये कभी अपना मुँह न खोल पाए”
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1387657671826837505?s=19
आपको बता दें कि साउथ अभिनेता ‘सिद्धार्थ’ अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और अक्सर ही भाजपा सरकार के नीतियों की आलोचना करते हैं।
सिद्धार्थ इससे पहले भी भाजपा की बीफ बैन और हिन्दू राष्ट्र के नीति की आलोचना कर चुके हैं।
कोरोना काल में भी वे सरकार की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा चुके हैं। हाल ही में किये गए अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके मिलियंस फॉलोवर्स हैं फिर वे चुप हैं और मौत का तांडव देख रहे हैं। उनके चुप रहने के पीछे कारण है। लेकिन आप क्यूँ चुप हैं? उठिए और अपने सरकार से सवाल करिए और उनसे समस्याओं का हल मांगिये।”
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1387072017208287234?s=19
ट्वीटर पर उनको लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। #IStandWithSidharth ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
अब तक 70 हज़ार से ज़्यादा लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीटर पर ट्वीट कर चुके हैं