Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह ने मुस्लिम नेता अबरार खान को मंच से उतारा, मुस्लिम नेता बोला- क्या आपको मुसलमानों की जरूरत नहीं है?

मध्य प्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भरी सभा में मुस्लिम नेता का अपमान करते हुए उनको मंच से उतार दिया. जिसके बाद मुस्लिम नेता गुस्से में कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पूरे प्रदेश में जाकर नाराज कांग्रेसियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह बुधवार को बुरहानपुर पहुंचे थे जहां इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में कांग्रेसियों की बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में शामिल होने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष और पार्षद अबरार खान मंच पर पहुंच गए. उन्हें देखकर दिग्विजय सिंह ने पूछा’क्या यह यूथ कांग्रेस का है. जिसपर कोई कहता हैं कि नहीं यह अल्पसंख्यक विभाग का जिलाध्यक्ष हैं।

मुस्लिम नेता की तरफ़ देखते हुए दिग्गविजय सिंह कहते हैं कि आप नीचे बैठिए मंच पर मत बैठो. ऐसा कहे जाने से नाराज मुस्लिम नेता कहते हैं ” क्या आपको अल्पसंख्यकों की जरूरत नहीं हैं।”

इस बात पर दिग्विजय सिंह भड़कते हुए कहते हैं “क्या बात करते हो, इस तरह से करोगे तो नहीं चाहिए ऐसे लोग, जाइए।

अपने अपमान पर अबरार खान का कहना है कि, यह अल्पसंख्यक समाज की बेइज्जती है, जो मुझे मंच से उतारा गया. बुरहानपुर में 1 लाख 60 हजार अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस को वोट देते हैं लेकिन अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष के लिए कोई जगह नहीं है।

इस घटना पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, अपनी पार्टी के ही नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ षडयंत्रकारी तरीक़े से पेश आने व दुर्व्यवहार करने की दिग्विजय सिंह जी की पुरानी आदत रही है. उन्हें लगता है सभी उनके इशारे पर रिमोट की तरह काम करेंगे. राजासाहेब दिग्विजय जी, अहंकार त्यागें, लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें।

Related posts

Leave a Comment