Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: श्रीराम सेना के चीफ प्रमोद मुथालिक ने कहा- पहले हमने बाबरी मस्जिद गिराई थी, अब जामा मस्जिद गिराकर मंदिर बनाएंगे

“अयोध्या तो अभी झांकी हैं काशी मथुरा बाकी हैं” यह नारा अक्सर सुनने को मिल जाता हैं. लेकिन इस बार इस नारे में कर्नाटक के गडग की जामा मस्जिद भी शामिल हो गई हैं।

श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुथालिक ने खुलेआम कर्नाटक के गडग की जामा मस्जिद को गिराकर वेंकेटेश्वर मंदिर बनाने की बात कही हैं।

प्रमोद मुथालिक का कहना हैं कि गडग की जामा मस्जिद हज़रत टीपू सुल्तान के ज़माने की हैं. इसलिए उसे गिराकर उसके स्थान पर वेंकेटेश्वर मंदिर बनाना चाहिए।

मस्जिद को गिराने के लिए श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुथालिक ने गडग में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।

प्रमोद मुथालिक के अनुसार “हमें अयोध्या में राम मंदिर के लिए 72 साल तक लड़ना पड़ा. जिसके बाद 72 साल के लंबे संघर्ष के बाद बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया. और हमने अयोध्या में सफलतापूर्वक राम मंदिर का निर्माण किया।”

सोशल एक्टिविस्ट समीना फयाज के अनुसार “श्री रामसेना के चीफ प्रमोद मुथालिक ने कहा हमें 72 साल बाद बाबरी को गिराने में कामयाबी मिली इसी तरह कर्नाटक के गडग की जामा मस्जिद को भी शहीद किया जाएगा और उसकी जगह वेंकटेश्वर मंदिर बनाया जाएगा।

समीना फयाज ने कर्नाटक पुलिस से सवाल करते हुए कहा हैं कि “क्या इस व्यक्ति पर कोई एक्शन लिया जाएगा या मस्जिद गिराने का इंतजार किया जाएगा?

Related posts

Leave a Comment