Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने इस्लामी झंडे को पाकिस्तान का झंडा बताकर उतार दिया

उत्तर प्रदेश में एक घर की छत पर इस्लामी झंडा लगा होने के कारण बवाल मच गया. पुलिस ने पहुंचकर झंडा उतरवाया।

मामला श्रावस्ती के कस्बा गिलौला का हैं. जहां पर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मोहम्मद सलीम ने अपने घर की छत पर इस्लाम का झंडा लगाया।

जिसको देखकर पड़ोस के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी की मोहम्मद सलीम के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गईं तथा फौरन गिलौला पहुंचकर झंडा उतरवा दिया।

पुलिस द्वार झंडा उतारने पर ग्रामीणों ने विरोध किया. लेकीन पुलिस ने उसको पाकिस्तान का झंडा बताते हुए उतार दिया तथा अपने साथ ले गई।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ हुसैन ने इस घटना का विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “ईद मिलादुन्नबी से एक दिन पूर्व यूपी के श्रावस्ती में मोहम्मद सलीम नामी व्यक्ति के मकान पर इस्लामी झंडा लगा देख किसी ने पुलिस को सूचना दी की वो पाकिस्तानी झंडा है. पुलिस ने फौरन पहुँचकर झंडा उतार दिया. बाद में जाँच में पाया गया कि वो पाकिस्तानी झंडा नहीं है।”

इस घटना पर श्रावस्ती पुलिस ने जवाब देते हुए कहा हैं कि “दिनांक 18.10.2021 को कस्बा गिलौला में मो0 सलीम के मकान पर पाकिस्तान का झण्डा लगे होने की सूचना मिली. तत्काल थानाध्यक्ष गिलौला मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर सम्मान पूर्वक झण्डे को उतरवाकर जांच की गयी. तो वह पाकिस्तान के झण्डे से भिन्न पाया गया. किसी व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नही की गई है।”

सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मुसलमान नाम सुनते ही कितनी फुर्ती आ जाती है भाई? एक इस्लामिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बता देने पर पूरा सात-आठ हजार पुलिस लेकर पहुंच गए थे. जितनी फुर्ती इस मामले में दिखाए उतनी ही फुर्ती रेप, क़त्ल करने या किसी भी तरह के अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ क्यों नहीं दिखाते?”

Related posts

Leave a Comment