Journo Mirror
भारत राजनीति

देश के मौजूदा हालात को लेकर एनएसयूआई नेता की सलाह,आने वाली पीढ़ी काम के आधार पर नेता चुने धर्म व मुफ्त के प्रलोभन पर नही

कोरोना वायरस महामारी से देश के हालात बद से बदतर हो चुके है चारों तरफ सिर्फ चीख-पुकार और लाशें ही लाशें नज़र आती है। लोग मर रहें है।

अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे है। कोई भी सरकारी अधिकारी किसी की सुनने वाला नही है।

लोग देश के मौजूदा हालात के लिए खुद को ही जिम्मेदारी ठहरा रहे है अगर आज काम और योग्यता के आधार पर वोट दिया होता तो देश में यह हालात पैदा नही होते।

धर्म की राजनीति में अंधे लोगों ने कभी भी काम के आधार पर वोट नही दिया इसलिए आज देश मे मंदिर की बात होती है अस्पताल और स्वास्थय वयवस्था की बात नही होती है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया इंचार्ज लोकेश चुग ने ट्वीटर के जरिए आने वाली पीढ़ी को सलाह देते हुए ट्विट किया है कि “आने वाली पीढ़ी वादा करे खुद से की काम पे नेता चुनेंगे नाकी धर्म पे या मुफ़्त के प्रलोभन पर”

लोकेश चुग का यह ट्विट साफ संकेत है कि अगर आने वाले समय में हमने नेता काम के आधार पर नही चुने तो भविष्य में हालत ओर भी ज्यादा बिगड़ सकते है।

Related posts

Leave a Comment