Journo Mirror
भारत

महाराष्ट्र के मुस्लिम संगठनों की मांग, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ बोलने वालों के विरूद्ध “पैगंबर मुहम्मद बिल” के नाम से कानून बनाया जाए

हिन्दुस्तान में आए दिन पैगंबर मुहम्मद साहब एवं इस्लाम धर्म के खिलाफ जहर उगला जाता है। तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत की जाती है।

यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे लोग आए दिन पैगंबर मुहम्मद साहब के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते रहते है जिसके कारण मुसलमानों में काफी गुस्सा है।

नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर होने के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी नही हो रही है जिसको लेकर महाराष्ट्र के मुसलमानों ने सरकार से “पैगंबर मुहम्मद बिल” लाने की मांग की है।

महाराष्ट्र के मुस्लिम संगठनों का कहना है कि आए दिन कोई भी पैगंबर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करता रहता है इसलिए हम चाहते है कि सरकार पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ “पैगंबर मुहम्मद बिल” के नाम से कठोर कानून बनाएं।

मुस्लिम संगठनों का कहना है कि इस कानून से अन्य धर्मो के धर्म गुरुओं पर टिप्पणी करने वालों पर भी रोक लगेगी।

इस विधेयक की मांग प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), रजा अकेडमी एवं तहफ्फुज-नमूस-ए-रिसासत जैसे तमाम मुस्लिम संगठनों ने की है।

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के अध्यक्ष एवं रिसालत बोर्ड के प्रमुख मौलाना मोईन अशरफ कादरी के अनुसार “यह बिल ‘पैगंबर मोहम्मद एंड अदर रिलिजियस हेड्स प्रॉहिबिशन ऑफ स्लैंडर एक्ट, 2021’ के रूप में तैयार किया जाए ताकि कोई भी किसी भी धर्म गुरू के खिलाफ बोलने की हिम्मत न कर सके।”

Related posts

Leave a Comment