उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया हैं ऐसे में राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने एकता रैली के ज़रिए विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया।
आजमगढ़ के सरायमीर में आयोजित राष्ट्रीय उलमा काउंसिल की एकता रैली में जनसैलाब उमड़ने के कारण विरोधियों की नींद उड़ गई हैं।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के रैली में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब, नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने भी शिरकत की।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रदेश में मुसलमानों को राजनीतिक अछूत बना दिया गया हैं. अब कोई भी राजनीतिक दल मुसलमानों का नाम तक लेने को तैयार नहीं हैं. हम मुसलमानों को राजनीतिक गुलामी से आज़ादी दिलाना चाहते हैं।”
आज सरायमीर, आज़मगढ़ में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायन्स UDA के तत्वधान में की विशाल "एकता रैली"। रैली में @peacepartyup के अध्यक्ष डॉ अय्यूब रहे शामिल। रैली में उमड़ा जनसैलाब, ओलमा कौंसिल ने एक बार फिर कराया अपनी ताक़त का एहसास। pic.twitter.com/eao4tLitBH
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) December 25, 2021
रैली का आयोजन राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायन्स (UDA) के बैनर तले किया. जिसके ज़रिए राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने एक बार फिर अपनी ताक़त का एहसास कराया।