Journo Mirror
भारत

प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ न लाने पर SDM ने ग्राम प्रधान को दी धमकी, बोले- अगर भीड़ में नहीं पहुंचे तो पूरा गांव सज़ा भुगतेगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा हैं. जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा हैं।

सोशल मीडिया पर एक विडियो जमकर वायरल हो रहीं हैं जिसमें SDM जमानिया भरत भार्गव खुलेआम कसेरा के ग्राम प्रधान सोनू यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ लाने के लिए धमका रहे हैं।

वायरल विडियो के अनुसार SDM जमानिया भरत भार्गव ग्राम प्रधान को फोन करके धमकी दे रहें हैं कि “तुम्हारे यहां से लोग जाएं या न जाएं ठीक हैं लेकिन समझ जाना की 6 महीना मैं यहीं रहूंगा, आपको 50 काम मुझसे पड़ेंगे, मेरे 50 काम आपके गांव में रहेंगे, इससे ज्यादा में कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि उसके बाद तुम मेरा प्रकोप ही देखोगे, राजनीति तो बाद में कर लेना तुम।”

अगर आधे घंटे में लोग इक्ट्ठा नहीं हुए तो अपना भी समझ लेना और उस गांव का भी समझ लेना. राजनीति हो गई तुम्हारी, आधे घंटे बाद 6 महीने तक तुम मेरा प्रकोप देखना. अभी तुमने SDM से पंगा नहीं लिया हैं. बाकि सरकारें तो बाद में आएंगी।

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आपने अफसरों को ऐसे निर्देश दिए हैं कि अगर ग्राम प्रधान भीड़ न जुटा सके तो पूरे गाँव को सरकारी मशीनरी का प्रकोप झेलना पड़ेगा? अब ग्राम प्रधान को मारपीट कर उससे ही उसकी गलती कबूलवाने का फरमान जारी हो जाएगा. PM की रैली में आओ, वरना प्रकोप झेलो।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1474643263466328065?t=XqXwCrgUVD6GoLTY_8EYVA&s=19

सूर्य प्रताप सिंह का कहना हैं कि “अगर चुनाव आयोग ने इस उद्दंड अफसर पर कार्यवाही नहीं की तो फिर निष्पक्ष चुनाव की अपेक्षा बेईमानी है. लोकतंत्र में पूरे गाँव को इस प्रकार से धमकी देना कहाँ तक उचित है? भीड़ जुटाने का ऐसा नशा की पूरे गाँव को प्रताड़ित तक करने की धमकी? देखिए तानाशाही का नंगा नाच।”

Related posts

Leave a Comment