Journo Mirror
भारत

गुजरात मॉडल सिर्फ़ नरेंद्र मोदी की देन नहीं है, इसका श्रेय कांग्रेस को भी बराबर मिलना चाहिए: विनय सुल्तान

सूरत में बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत गई है। वहाँ कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भाणी का नामांकन पत्र रद्द हो हुआ। निलेश के नामांकन के ख़िलाफ़ बीजेपी के नेता दिनेश जोधनी ने शिकायत की कि उनके नामांकन पर प्रस्तावकों के दस्तख़त फर्जी हैं।

इसके बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें अपने प्रस्तावकों को पेश करने के लिए कहा। निलेश पेश नहीं कर पाए। इतना ही नहीं, उनका डमी नामांकन भी ख़ारिज हो गया।

मैदान में बाक़ी बचे आठ उम्मीदवारों ने, जिसमें बसपा के उम्मीदवार शामिल थे, एक-एक करके अपना नामांकन वापस ले लिया।

चुनाव के नाम पर ऐसे मजाक तो कॉलेज के चुनाव में भी नहीं होते। लेकिन कमाल जी बात यह है कि कांग्रेस स्थानीय स्तर पर एक भी ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार नहीं तैयार कर पाई जिसे वो अपने समर्थन पर मैदान में बनाए रख पाए. ना कांग्रेस उम्मीदवार ऐसे तीन प्रस्तावक खोज पाए जो भरोसे के काबिल हों।

कमाल है भाई। गुजरात मॉडल सिर्फ़ नरेंद्र मोदी की देन नहीं है। कांग्रेस को बराबर श्रेय मिलना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment