राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं है, जहां लालची ससुराल वालों ने बहु की बेरहमी से हत्या कर दी है, मृतका के परिजनों का आरोप हैं कि, लड़के वाले बार-बार दहेज़ की मांग करते थे, डिमांड पूरी नहीं होने पर उन्होंने हमारी बेटी को मार दिया।
घटना चांद बाग इलाके की है, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है, मृतक महिला तरननुम के पिता के मुताबिक़, मेरी बेटी की शादी सन् 2018 मे चाँद बाग निवासी नदीम से हुई थीं, शादी के बाद से ही ये लोग तरननुम को परेशान करते और मार पिटाई करते थे, दहेज़ में मैंने गाडी व अन्य जेवरात आदि सब दिया था इसके बाद भी तरननुम् को मारते थे और पैसा लाने के लिए बोलते है।
2020 में भी इसी बात को लेकर झगडा हुआ था तब कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था. लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले मेरी लड़की से डिमांड करते थे।
पिता के मुताबिक़, बीती 23 अप्रैल को रात लगभग 9:30 बजे हमारे पास नदीम का फोन आया कि तरननुम का इंतकाल हो चुका है, ख़बर मिलते ही हम लोग बेटी के ससुराल पहुंच गए, जब हम लोग घर के अंदर तरननुम को देखने के लिये गये तो नदीम के पिता (यामीन) और उसके भाईयो ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलीस (जो पहले से ही वहाँ मौजूद थी) की मदद से हम लोग वहाँ से बचकर निकल पाये। इस हमले में मुझे सर, मुहँ व हाथ पर चोट लगी है, मेरे 4 दाँत भी टूट गये है।
हमने तरन्नुम की Dead Body Ambulance में ही देखी थी क्योकि घर में इन्होंने हम पर घुसते ही हमला कर दिया था।
पिता का कहना है कि, हमे ससुराल वालों पर पूरा शक है कि हमारी बेटी (तरन्नुम) की हत्या इन लोगों ने ही की है, इस पूरे मामले की जाँच होनी चाहिए।