Journo Mirror
भारत

बाबरी मस्जिद की शहादत में जितना किरदार RSS और BJP का है उतना ही Congress का भी है: असदुद्दीन ओवैसी

अगले साल 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला हैं ऐसे में बीजेपी समेत तमाम पार्टियां इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगीं हुई हैं, ऐसे में कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी राम मंदिर को अपनी कामयाबी बता रहें हैं।

कमलनाथ का कहना है कि, 1985 में राजीव गांधी ने अयोध्या में तत्कालीन बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया था. इसलिए किसी को भी राम मंदिर का श्रेय नहीं लेना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा, कोई कुछ भी बोलता रहे, लेकिन जो मैंने कहा है मैं उस पर कायम हूं कि भगवान राम का मंदिर पूरे देश का है और इस पर सभी का हक है।

कमलनाथ के इस बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद की शहादत में जितना किरदार RSS और BJP का है उतना ही Congress का भी है।

कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं, राहुल गांधी मुझ पर इसलिए पैसा लेने का आरोप लगाते हैं क्योंकि मेरा नाम असदुद्दीन है. क्योंकि मेरे चेहरे पर दाढ़ी है और मैं टोपी पहनता हूं।

Related posts

Leave a Comment