Journo Mirror
भारत राजनीति

मेरठ:- गौमूत्र, गोबर के बाद अब शंख और हवन से कोरोना भगा रहे हैं भाजपा नेता

कोरोना महामारी को रोकने में नाकाम भाजपा सरकार के नेता ऐसी ऐसी बेतुकी हरकतें कर रहे हैं जिसको देख आप अपना माथा नोचने लगेंगें। एक तरफ देश दवाई, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता गौमूत्र और गोबर का सेवन कर कोरोना भगाने की सलाह दे रहे हैं।

ताज़ा मामला मेरठ का है। मेरठ इकाई के भाजपा नेता गोपाल शर्मा मेरठ की गलियों में शंख बजाकर और हवन करवा कर कोरोना भगाने का दावा कर रहे हैं।

भाजपा नेता गोपाल शर्मा शंख बजाते हुए आगे आगे चल रहे हैं। उनके पीछे एक ठेले पर हवन करते हुए लोग चल रहे हैं। हवन का धुआं पूरे गली में फैल रहा है। हर थोड़ी थोड़ी देर बाद नेता जी शंख बजाते हैं और जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं।

भाजपा नेता गोपाल शर्मा का दावा है कि ऐसा करने से कोरोना भाग जाएगा और हवन के धुएं से वायु का शुद्धिकरण भी होगा। उनका ये भी दावा है कि इससे हवा में ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ेगा। उनका कहना है कि उन्होंने वायुमंडल में मौजूद खतरनाक वायरस को भगाने के लिए, वायुमंडल में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के लिए देशी गाय के गोबर से बने उपले, देशी गाय का घी, आम की लकड़ी, लोभान और कपूर आदि का हवन कराया और साथ में हनुमान चालीसा का जाप भी किया।

ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने कोरोना को भगाने के लिए इस तरह के उपाए बताए हैं। इससे पहले भी कई भाजपा नेता ये दावा कर चुके हैं कि गाय का गोबर शरीर पर लगाने से कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होता है।

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कल ही अपने एक संबोधन में कहा था कि गाय का मूत्र पीने से कोरोना नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा था कि वो रोज़ गाय का मूत्र पीती है इसीलिए उन्हें कोरोना नहीं हुआ है।

कोरोना महामारी के काल में बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण के इस तरह का बयान बेहद भ्रामक है। अब तक किसी भी नेता पर किसी तरह की कानूनी कार्यवाही की कोई सूचना नहीं है।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा जानबूझकर इस तरह की बयानबाजी करवाया जा रहा है ताकि अस्पताल, ऑक्सीजन जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।

Related posts

Leave a Comment