Journo Mirror
भारत

दिल्ली: 24 व 25 मार्च को अयोजित होगा वैखरी विचारोत्सव, राजनीति से लेकर सिनेमा जगत की हस्तियां करेगी शिरकत

राजधानी दिल्ली में 24 व 25 मार्च को वैखरी विचारोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के जाने माने राजनेता, सोशल एक्टिविस्ट एवं सिनेमा जगत की हस्तियां शामिल होगी।

इस कार्यक्रम का अयोजन जाने माने लेखक अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा सुरजीत भवन में किया जा रहा है।

अशोक कुमार पाण्डेय के मुताबिक़, ‘वैखरी’ यानी ‘लोक की भाषा’, यानी एक ऐसा लोकतांत्रिक सांस्कृतिक विमर्श जिसे हर तबके के लोग भागीदारी कर स्वरूप दे सकें।

वसंत ऋतु में आयोजित यह विचारोत्सव साहित्य, राजनीति, सिनेमा, मीडिया, जेंडर एवं परस्पर रुचि के ऐसे अन्य मुद्दों से जुड़े प्रख्यात व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाने की पहल है, जिसमें व्याख्यान, पैनल डिस्कशन, सम्मान समारोह, हिन्दी-उर्दू कविता पाठ एवं क़िस्सागोई जैसे कार्यक्रम होंगे।

आयोजन में वक्ताओं से मुखातिब होने के लिए “ऑथर्स कॉर्नर”, विभिन्न प्रकाशनों के स्टॉल एवं इस देश की संस्कृतिक विविधता को समेटे हस्तकला आदि की प्रदर्शनियाँ भी शामिल रहेंगी।

इस विचारोत्सव का आयोजन ‘जनता का आयोजन, जनता के संसाधन से’ के मॉडल पर किया गया है, हमारा ध्येय उन मुद्दों पर संवाद करना है जो आमजन के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. फिर चाहे वह इस चुनौतीपूर्ण समय में संवैधानिक मूल्य बचाने का सवाल हो, या क्रोनी कैपिटलिज़्म, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और ‘पोस्ट ट्रुथ’ के जंजाल से जूझते साहित्य, सिनेमा ओर मीडिया का प्रश्न हो।

संवैधानिक मूल्यों और गांधीवादी विचारों के आधार पर एक बहुसांस्कृतिक, समानता-केंद्रित सेकुलर वैचारिक माहौल का निर्माण हमारी इस पहल के मूल में है।

इस अवसर पर साहसिक पत्रकारिता हेतु राजेन्द्र माथुर स्मृति सम्मान, महिला सशक्तीकरण हेतु रमाबाई स्मृति सम्मान और सांप्रदायिक सद्भाव हेतु यूसुफ़ मेहरअली स्मृति सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment