Journo Mirror
भारत

रमज़ान के पहले दिन “रासमस पलुदन” ने ब्रिटेन में कुरान ए पाक जलाने की धमकी दी, ब्रिटेन सरकार ने प्रवेश पर लगाई रोक

दुनियां के अलग अलग देशों में जाकर मुसलमानों का धार्मिक ग्रंथ जलाने वाले धुर-दक्षिणपंथी डेनिश-स्वीडिश राजनीतिक कार्यकर्ता रासमस पलुदन ने इस बार ब्रिटेन में कुरान ए पाक जलाने की धमकी दी हैं।

रासमस पलुदन ने रमज़ान के पहले महीने में कुरान ए पाक जलाने की योजना बनाई थीं, जिसको दिखते हुए ब्रिटेन सरकार ने उसके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी हैं।

इस मामले पर ब्रिटेन के वेकफील्ड लेबर सांसद साइमन लाइटवुड ने बीते सोमवार को संसद में गृह मंत्रालय के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेनदत से पूछा कि क्या ब्रिटेन सरकार पलुदान को देश में प्रवेश करने से रोकेगी।

लाइटवुड ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा दक्षिणपंथी इस्लामोफोबिक डेनिश राजनेता रासमस पलुदान ने कहा कि वह एक सार्वजनिक स्थान पर कुरान को जलाने के एकमात्र उद्देश्य के लिए डेनमार्क से ब्रिटेन आ रहा हैं।

वह एक खतरनाक आदमी है जिसे ब्रिटेन में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. क्या गृह सचिव मुझे और मेरे समुदाय को आश्वस्त कर सकते हैं कि सरकार इसे रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है?

साइमन लाइटवुड के सवाल का जवाब देते हुए सुरक्षा राज्य मंत्री तुगेंदत ने कहा कि, पलुदन को देश में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment