Journo Mirror
भारत

2023 के पद्म पुरस्कारों का एलान, तबला वादक ज़ाकिर हुसैन समेत पांच मुस्लिम हस्तियों को भी मिलेगा पुरस्कार

हर वर्ष 26 जनवरी को मिलने वाले पद्म पुरस्कारों का एलान हो चुका हैं इस बार कुल 106 लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिनमें पांच मुस्लिम भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री अवॉर्ड जीतने वाले नागरिकों के नाम का एलान किया हैं. इस बार 19 महिलाएं भी इन अवॉर्ड से सम्मानित की जाएंगी।

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण से नवाज़ा जाएगा, इसके अलावा अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की जोड़ी को आर्ट की कैटेगरी में पद्म श्री से नवाज़ा जायगा, ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं।

दिलशाद हुसैन भी को आर्ट में पद्म श्री से नवाजा जाएगा, दिलशाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. कर्नाटक के शाह रशीद अहमद कादरी को भी आर्ट कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।

जम्मू एवं कश्मीर के गुलाम मुहम्मद जाज को भी आर्ट कैटेगरी में ही पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इस प्रकार कुल पांच मुस्लिम हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment