Journo Mirror
भारत

जिंदा हैं बिलकिस बानो की बेटी “फातिमा”, लॉयर बनकर लड़ेगी मां की लड़ाई

गुजरात दंगों के दौरान जालिमो के ज़ुल्म की शिकार हुई बिलकिस बानो की बेटी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ हैं, खबरों के मुताबिक़ बिलकिस बानो की बेटी जिंदा हैं तथा लॉ कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रही हैं।

5 महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ 3 मार्च 2002 को कई बार बलात्कार किया गया था उस वक्त बच्ची पेट में ही थीं।

किसी तरह अपनी जान बचाकर बिलकिस बानो ने 4 महीने बाद एक बच्ची को जन्म दिया था, दैनिक भास्कर की रिर्पोट के मुताबिक, बच्ची ज़िंदा हैं एवं लॉ कॉलेज में दाखिला लेने वाली हैं।

बिलकिस बानो की बेटी का नाम फातिमा हैं, हाल ही में उसने ग्रेजुएशन किया हैं और अब लॉ में दाखिला लेगी. बिलकिस ने दैनिक भास्कर को बताया कि, मेरी बच्ची का जन्म ही उस कानूनी लड़ाई के शुरुआती दौर में हुआ जिसे वे आज तक लड़ रही हैं, इसलिए हम उसे वकील बनाएंगे।

बिलकिस की वकील शोभा गुप्ता का कहना हैं कि, हम उसे लॉयर बनाएंगे, जो कुछ भी मदद हमसे हो पाएगी करेंगे, इस साल उसे लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना है, उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबकुछ बताना मुमकिन नहीं है।

आपको बता दें कि हाल ही में बिलकिस बानो के 11 बलात्कारियों को को रिहा कर दिया गया था, इस फैसले को बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थीं जिसकी सुनवाई फिलहाल चल रही हैं।

Related posts

Leave a Comment