Journo Mirror
भारत

भोपाल: तब्लीगी जमात के इज्तिमा में शामिल होने जा रहें मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ टोल कर्मियों ने की मार पिटाई, 3 लोगों को आई चोट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहें तब्लीगी जमात के इज्तिमा में शामिल होने जा रहें मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गईं मार पिटाई का मामला सामने आया है जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग काफ़ी नाराज़ हैं।

जानकारी के मुताबिक़, देवास रोड स्थित टोल नाके पर देर रात भोपाल में चल रहे इज्तिमा में शामिल होने जा रहे उज्जैन के कार सवार लोगों का टोल नाका कर्मचारियों के साथ मामूली बात पर विवाद हो गया था।

आरोप हैं कि इसी बीच टोल कर्मियों ने मुस्लिम युवकों के साथ मार पिटाई शुरू कर दी तथा मुस्लिम युवकों की कारों के शीशे भी फोड़ डाले।

हमले में मोहम्मद अकबर, अब्बास और हारून को चोट आई, जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज़ की हैं।

मुस्लिम युवकों पर आरोप हैं कि, उन्होंने टोल कर्मियों को टोल देने से मना कर दिया था जिसको लेकर विवाद बड़ गया था।

Related posts

Leave a Comment