Journo Mirror
भारत राजनीति

तेलंगाना लोक सेवा आयोग में एक भी मुस्लिम सदस्य नहीं, अली शब्बीर ने सीएम को घेरा

तेलंगाना के पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद अली शब्बीर ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में एक मुस्लिम सदस्य को शामिल नहीं करने की कड़ी निंदा की हैं।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में मुसलमानों की कुल आबादी का हिस्सा 14-15 प्रतिशत है एवं लगभग 90% मुस्लिम युवा बेरोजगार हैं।

शब्बीर अली ने सीएम के चंद्रशेखर राव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ” मुख्यमंत्री सरकारी नौकरियों में चल रहे 4 प्रतिशत मुस्लिम कोटा को रोकना चाहते हैं”।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि तेलंगाना में गठित राज्य लोक सेवा आयोग में सरकार द्वारा एक भी मुस्लिम सदस्य को शामिल नहीं किया गया है

उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगार युवाओं की भी इच्छा है कि उन्हे राज्य सरकार द्वारा उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी मिल जाए, लेकिन सरकार मुस्लिम युवाओं के लिए कुछ नही करना चाहती हैं।

Related posts

Leave a Comment