Journo Mirror
भारत

पिछले 4 महीने में इजराइली फौज ने 20 बच्चों समेत 108 फिलिस्तीनी मुसलमानों की हत्या की

फिलिस्तीन में इजराइली फौज का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं, इजराइली फौज आए दिन बेकसूर मुसलमानों को मौत के घाट उतार रहीं हैं।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ पिछले 4 महीने में लगभग 108 फिलिस्तीनियों की हत्या की गई हैं जिनमें 20 बच्चें और 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

बीते शनिवार को भी इजराइली फौज ने सुबह उत्तरी वेस्ट बैंक के शहर तुल्कर्म में नूर शम्स शरणार्थी शिविर में दो फिलिस्तीनी युवकों की हत्या कर दी।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दो युवकों के शवों को तुल्कर्म के एक अस्पताल में लाया गया था, तीसरे के शरीर में भी काफ़ी चोट लगीं हैं।

मंत्रालय ने शहीदों की पहचान 22 वर्षीय समीर सलाह शफी के रूप में की है, जिसकी गर्दन, छाती और पेट में गोली मारी गई तथा दूसरा 22 वर्षीय हमजा जमील खारौश हैं उसके सीने, पेट और बाएं पैर में गोली मारी गई हैं।

Related posts

Leave a Comment