Journo Mirror
भारत

मणिपुर हिंसा को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, बोले- मणिपुर में अब तक 55 मौतें हो चुकी हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी कर्नाटक इलेक्शन में व्यस्त हैं

पिछले एक हफ़्ते से मणिपुर में ज़ारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कुछ भी नहीं बोला है बल्कि कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहें हैं।

मणिपुर में अब तक 55 लोग अपनी जान गवां चुके हैं ऐसे में पूरा देश सवाल कर रहा हैं आख़िर प्रधानमंत्री कब बोलेंगे?

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बोला है कि, कश्मीर में हमारे जवान शहीद हुए प्रधानमंत्री जी का एक ट्वीट तक नहीं, अभी मणिपुर जल रहा है 55 लोग मारे जा चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी रोड शो में व्यस्त. प्रधानमंत्री जी देश का मतलब सिर्फ चुनाव नहीं होता।

आपको बता दें कि, मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार हैं उसके बावजूद प्रधानमंत्री हिंसा को रोकने की जगह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

हालात इस क़दर बिगड़ चुके हैं कि मणिपुर की सरकार ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. फिर भी गांवों पर हमले किए जा रहे हैं, घरों में आग लगाई जा रही है तथा दुकानों में तोड़फोड़ हो रहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment