Journo Mirror
चुनाव भारत

मैं “हिंदू” विरोधी नहीं बल्कि “हिंदुत्व” विरोधी हूं, क्योंकि हिंदुत्व हत्या, हिंसा और भेदभाव को बढ़ावा देता है: सिद्धारमैया (पूर्व मुख्यमंत्री)

कर्नाटक चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप एवं बयानों का सिलसिला ज़ारी हैं, बजरंग दल और बजरंग बली के बाद अब हिंदू और हिंदुत्व पर बहस शुरू हो गईं हैं।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने हिंदुत्व को लेकर बड़ी बात कहीं हैं. सिद्धारमैया के अनुसार, हिंदुत्व हत्या, हिंसा और भेदभाव को बढ़ावा देता है।

कलाबुरगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक बीआर पाटिल की बायोपिक के विमोचन पर सिद्धारमैया ने कहा कि, हिंदुत्व संविधान के खिलाफ है, हिंदुत्व और हिंदू धर्म अलग है, मैं हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हूं, मैं खुद हिंदू हूं. लेकिन मैं मनुवाद और हिंदुत्व का विरोधी हूं।

सिद्धारमैया ने सवाल करते हुए कहा कि, क्या कोई धर्म हत्या या हिंसा को प्रोत्साहित करता है? लेकिन मनुवाद और हिंदुत्व हत्या, हिंसा और भेदभाव को बढ़ावा देते हैं. हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच यही अंतर है।

Related posts

Leave a Comment