मध्य प्रदेश से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं जहां परिजनों ने अपनी ज़िंदा लड़की का पिंडदान कर दिया हैं तथा मृत्युभोज का भी अयोजन किया था।
आपको बता दे कि लड़की के परिजनों ने यह कार्य सिर्फ़ इसलिए किया हैं क्योंकि उसने अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ निकाह कर लिया हैं, जिससे परिजन नाराज़ हो गए हैं।
जबलपुर की कुदवारी कॉलोनी में रहने वाली अनामिका ने ग्वालियर के मक्कानगर इलाके के रहने वाले अयाज के साथ निकाह कर लिया हैं, इन दोनों ने 4 जनवरी 2023 स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की हैं।
शादी के बाद लड़के के परिजनों ने दावत ए वलीमा का आयोजन किया गया, जिसकी सूचना मिलने पर लड़की के परिजनों ने उसका पिंडदान कर दिया. लड़की की मां का कहना हैं कि, हमने अपनी बेटी का पिंडदान किया है क्योंकि उसने अपने पापा, अपने परिवार की इज्जत नहीं देखी।
इस मामले पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोनों परिवारों की जानकारी में ही शादी हुई है तथा इसमें लव जिहाद जैसा कोई एंगल नहीं हैं।