Journo Mirror
India

दिल्ली: बटला हाउस में स्थित वक्फ बोर्ड के स्कूल में टीचरों को एक साल से नहीं मिली तनख्वाह

राजधानी दिल्ली में वक्फ बोर्ड के तहत आने वाली तमाम संस्थाओं को फंड की कमी से जूझना पड़ रहा हैं, मस्जिद के इमाम से लेकर वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को कई कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिल रहीं हैं।

इसके अलावा बटला हाउस में स्थित वक्फ बोर्ड के तहत आने वाले स्कूल के अध्यापकों को भी एक साल से तनख्वाह का इंतज़ार हैं।

समाचार पत्र इंकलाब में छपी ख़बर के मुताबिक़, पीछले एक साल से बटला हाउस स्थित वक्फ बोर्ड के स्कूल के अध्यापकों को तनख्वाह नहीं मिली हैं जिसके कारण अध्यापकों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

आपको बता दें कि, इस स्कूल को ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने खोला था, इस बारे में उनका कहना हैं कि फंड बहाल कराने की लगातार कोशिश की जा रही हैं, चीफ़ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कई बार फंड बहाली के लिए दरख्वास्त दी हैं लेकीन अभी तक फंड बहाल नहीं किया गया हैं, जिसकी वजह से अध्यापकों को तनख्वाह देने में परेशानियां आ रही हैं।

अमानतुल्लाह खान आगे बताते हैं कि, मैने चार बार हस्ताक्षर करके फाइल आगे भेजी हैं लेकीन उस पर सीईओ के हस्ताक्षर नहीं थे इसलिए फाइल पास नहीं हुई।

सीईओ और उप राज्यपाल के बीच चल रहीं खींचतान के कारण भी फंड जारी करने में दिक्कत आ रहीं हैं लेकीन हम जल्द ही अध्यापकों को तनख्वाह दिलवा देंगे।

Related posts

Leave a Comment