Journo Mirror
भारत

अजमेर: मस्जिद के अंदर घुसकर कट्टरपंथियों ने की इमाम हत्या, लाठी डंडों से पीटा

भारतीय जनता पार्टी शासित राजस्थान में कट्टरपंथियों के हौसले इस कद्र बुलंद है कि, मस्जिद के अंदर घुसकर इमाम साहब की पीट पीटकर हत्या कर दी।

घटना अजमेर के कंचन नगर में स्थित मोहम्मदी मस्जिद की बताई जा रहीं है, मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर आराम कर रहें थे इसी दौरान तड़के तीन नकाबपोश बदमाशों ने मस्जिद के अंदर प्रवेश किया और कथित तौर पर इमाम साहब की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

रामगंज पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह हमें सूचना मिली की मस्जिद के इमाम की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है, घटना स्थल पर पहुंचने पर मौलाना मोहम्मद माहिर की खून से लथपथ लाश मिली थीं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रामगंज पुलिस थाना प्रभारी रवींद्र सिंह खीरी ने बताया कि घटना तब हुई जब इमाम छह बच्चों के साथ मस्जिद के बगल वाले कमरे में सो रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, तीन नकाबपोश लोग कमरे में घुस आए और इमाम को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

बच्चों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनसे कहा था कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो उन्हें भी मार दिया जाएगा. बच्चे किसी को जानकारी न दे सकें, इसके लिए हमलावर इमाम का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।

Related posts

Leave a Comment