हिंदुस्तान में जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी हैं तब से मिडिया पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा हैं।
जिसके कारण वर्तमान समय में देश के ज्यादातर मिडिया संस्थान खुलेआम भाजपा और उसके नेताओं का प्रचार-प्रसार करते हैं।
मिडिया जिसको हर समय विपक्ष की भूमिका में रहना चाहिए था. वो इस समय सत्ता के साथ मिलकर विपक्ष को दबाने का काम कर रहीं हैं।
टीवी पर बैठे एंकर और अखबारों के संपादक की खबरे देखकर लगता हैं जैसे यह किसी भाजपा प्रवक्त लेख और न्यूज़ हो।
मिडिया द्वारा लगातार सत्ता का गुणगान करने पर कांग्रेस नेता मोहम्मद ए. वसीम ने तंज कसते हुए कहा हैं कि “दो भाजपा कार्यकर्ता हर घर में है। “अखबार और टीवी” खुद भी बचिए औरों को भी बचाइए।”
दो भाजपा कार्यकर्ता हर घर में है।
"अखबार और टीवी"
खुद भी बचिए औरों को भी बचाइए।— Mohammad Waseem (@wasiiyc) October 6, 2021
मोहम्मद वसीम ने अखबार और टीवी चैनलों को सीधे-सीधे भाजपा कार्यकर्ता ही घोषित कर दिया. तथा देशवासियों को इनसे बचने की भी सलाह दी।