मेघालय में असम के तीन मुस्लिम युवकों की हत्या ने इलाक़े में दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैं. घटना बीते 16 अप्रैल की बताई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले के वागेसी में अज्ञात लोगों ने तीन मुस्लिम युवकों को जिंदा जला दिया. मृतकों की पहचान असम के गोलपाड़ा निवासी जमोर अली, नूर अहमद और जाहिदुल इस्लाम के रूप में हुई है।
तीनों युवक मेघालय में किसी ज़रूरी काम से गए थे, 16 अप्रैल को सुबह लगभग 06:30 बजे जोमोर अली का फोन आया कि वे गारो हिल्स के जंगली इलाके में नाश्ता कर रहे हैं।
इसके थोड़ी देर बाद मृतकों के मोबाइल फोन बंद हो गए तथा परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद वागेसी के जंगलों में तीनों युवकों के जले हुए शव बरामद हुए।
मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले के विलियमनगर के एसपी ने कहा, यह कार चोरों और मवेशी चोर समूहों के बीच आपराधिक प्रतिद्वंद्विता का मामला प्रतीत होता है।