बिहार में जंगलराज एक बार फ़िर से हावी होता दिख रहा हैं, आए दिन हिंसक घटनाएं एवं मॉब लिंचिंग आम बात होती जा रहीं हैं. मुस्लिमों को लगातार निशाना बनाया जा रहा हैं।
ताज़ा मामला सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का हैं, जहां मुस्लिम ट्रक ड्राइवर मौहम्मद जहीरुद्दीन ट्रक में सूखी हड्डियां लेकर फैक्ट्री जा रहा था इसी बीच कट्टरपंथियों ने घेरकर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गईं।
जानकारी के मुताबिक़, मझवलिया गांव का ट्रक चालक 55 वर्षीय जहरुद्दीन ट्रक में सूखी हड्डियां लेकर नगरा बोन डस्ट फैक्ट्री जा रहा था. जलालपुर थाने के खोरी पाकड़ गांव के पास पहुंचते ही ट्रक में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और जहरुद्दीन और उसका सहायक तथा कुछ मजदूर उसे ठीक करने लगें।
उसी दौरान कुछ स्थानीय लोग वहां इकट्ठे हुए और उनसे ट्रक पर लदी सामग्री के बारे में पूछताछ करने लगें, जैसे ही उनको पता लगा कि ट्रक में जानवरों की हड्डियां हैं तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी।
इस बीच सहायक और अन्य मजदूर मौके से भागने में सफल रहे और जहीरुद्दीन उनके हाथ लग गया क्योंकि उसके पैर में लोहे की रॉड लगी थी।
भीड़ ने जहीरुद्दीन को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया एवं उसको घायलवस्था में छोड़कर भाग गए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गईं।
इस मामले में बिहार पुलिस ने 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा घटना के संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर 06 नामजद व 20-25 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
पत्रकार स्वाति मिश्रा के मुताबिक़, बिहार के सारण में जहीरुद्दीन को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. जहीरुद्दीन ट्रक ड्राइवर थे. वो जानवरों की हड्डियां एक बोन फैक्ट्री तक ले जा रहे थे. राजनीतिक फायदे के लिए देश में फैलाई गई नफरत का नतीजा रोज दिखता है. मॉब लिंचिंग में जरूर भारत की रैंकिंग तेजी से बढ़ रही होगी।