दुनिया में अब तक जितने भी युद्ध लड़े गए हैं उनमें से सबसे कठिन कारगिल का युद्ध था जो सन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था।
84 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने अपनी हिम्मत, हौसले और बहादुरी के दम पर दुश्मन देश पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था।
18,000 फीट की ऊंचाई पर लड़े गए इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों पर लगभग 2.5 लाख गोले दागे थे, इस युद्ध भारत के 565 बहादुर जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी थीं।
कारगिल की ऊंची और बर्फीली पहाड़ियों पर जब हिंदुस्तानी जांबाज पाकिस्तानी फौज को धूल चटा रहे थे तो उनमें कैप्टन हनीफ, हवलदार अब्दुल करीब-ए, एमएच अनिरुद्दीन, हवलदार अब्दुल करीम-बी, लांस नायक, नायक डीएम खान, यूपी के लांस नायक अहमद अली, जीके के लांस नायक जीए खान, लांस नायक लियाकत अली, जाकिर हुसैन, नसीर अहमद और एसएम वली जैसे मुस्लिम बहादुर भी शामिल थे।
करगिल जंग में छह मुस्लिम ग्रेनेडियर्स भी पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे. इन जांबाजों में एमआई खान, रियासत अली, आबिल अली खान, जाकिर हुसैन, जुबैर अहमद और असन मोहम्मद शामिल हैं।