बिहार के दरभंगा में अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदायों में आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एक तरफा कार्यवाही करने का आरोप लगा हैं।
मामला कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धर्मपुर मालपट्टी गांव का हैं जहां पर पासवान समाज के लोग खेतों में अंतिम संस्कार करने आए थे. आरोप हैं कि यह खेत मुसलमानों की ज़मीन हैं।
जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया तो दोनों समुदाय के लोगों का आपस में झगड़ा हो गया. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।
जानकारी के मुताबिक़, लेकिन रात में पुलिस के बड़े अफ़सर वहां पहुंच गए और मुसलमानों के घरों में घुसकर बुजुर्गों और महिलाओं की बेदर्दी से पिटाई की गई घर में रखे सामानों को तोड़ दिया गया, आठ व्यक्तियों को अभी तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
आरोप हैं कि, पुलिस ने एक 13 साल के नाबालिग फरहान को भी गिरफ्तार किया हैं. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं।