Journo Mirror
भारत

एटा: दलित परिवार पर हमला करने के आरोप में BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारी चंदन कश्यप सहित 15 लोगों पर मुक़दमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में दलितों के विरूद्ध हेट क्राइम के मामलों में लगातार वृद्धि हो रहीं हैं, बीते दिनों एटा में दलित परिवार पर कथित उच्च जाति के लोगों ने हमला कर दिया था तथा जमकर पथराव भी किया था।

इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी चंदन कश्यप सहित 15 लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया हैं।

राजा का रामपुर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार वाल्मीकि की पोती की शादी समारोह के एक कार्यक्रम में मोटरसाइकिल पर आए उनके दो रिश्तेदारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और चंदन कश्यप द्वारा जातिसूचक गालियां दी गईं.

आरोप है कि जब उन्होंने आपत्ति की तो चंदन और 14 अन्य लोगों ने मिलकर दलित इलाके में जमकर पथराव किया, पीड़ित के परिवार के सदस्यों पर लाठियों से हमला किया. तीन रिश्तेदारों के सिर और चेहरे पर चोटें आईं।

सिर और चेहरे पर चोट लगने वाले संतोष कुमार वाल्मीकि का कहना हैं कि, मुख्य आरोपी चंदन कछपुरा इलाके में रहने वाले दलित समुदाय के लोगों को केहरान इलाके से गुजरने से भी रोकता है. चंदन उसी इलाक़े में रहता है।

पुलिस ने इस मामले में 147 (दंगा), एससी एसटी एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. तथा 15 आरोपियों की तलाश ज़ारी हैं।

Related posts

Leave a Comment