Journo Mirror
भारत

मेवात हिंसा: हाईकोर्ट की 101 महिला वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा पत्र, बोली- मुसलमानों के खिलाफ़ हेट स्पीच देने वालों पर कार्यवाही हो

हरियाणा के मेवात ज़िले में हुई सांप्रदायिक हिंसा और हेट स्पीच के खिलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखा हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकीलों के फोरम द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को लिखें पत्र में सोशल मीडिया पर चल रहे मुस्लिमों के बायकॉट के वीडियो और दूसरी सामग्री पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस पत्र में 101 महिला वकीलों ने साइन किए हैं तथा पुराने केसों के फैसलों का हवाला देते हुए नफरत भरे भाषण वाले वीडियो पर चिंता जताई हैं।

महिला वकीलों ने पत्र के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट से 3 मांग की हैं 1. हरियाणा सरकार को हेट स्पीच रोकने के लिए कदम उठाने, 2. भाषण के वीडियो पर रोक लगाएं, 3. इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो।

आपको बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं उसके बावजूद कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा है. वकीलों का कहना हैं कि, ये भाषण नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं और डर का माहौल पैदा करते हैं।

ये लोग खुलेआम हथियार लेकर सांप्रदायिक नारे लगा रहे हैं, जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर हैं इसके बावजूद कोई जांच या कार्रवाई नहीं हो रही. अगर इन्हें न रोका गया तो भविष्य की हिंसा को रोकना मुश्किल होगा।

Related posts

Leave a Comment