उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने डॉक्टर कफील खान के घर पर पहुंच कर उनकी बुढ़ी मां को परेशान किया तथा डराने, धमकाने की कोशिश की।
डॉक्टर कफील खान ने स्वयं इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “मैं केरल में हूँ अपनी किताब लोगों तक पहुँचाने के लिए, उत्तर प्रदेश चुनाव से दूर ,बच्चों के इलाज में व्यस्त ,पर बर्दाश्त नहीं पुलिस भेज कर मेरी 70 साल की ज़ईफ़ माँ को डरा दमका कर क्या साबित करना चाहतें है?
डॉक्टर कफील खान ने कहा कि”यूपी पुलिस मुझे गिरफ़्तार करना चाहती हैं या मारना चाहती हैं? कुछ भी कर लो मैं डरता नहीं साहब।”
मैं केरल में हूँ अपनी किताब लोगों तक पहुँचाने के लिए, उत्तर प्रदेश चुनाव से दूर ,बच्चों के इलाज में व्यस्त ,पर बर्दाश्त नहीं पुलिस भेज कर मेरी 70 साल की ज़ईफ़ माँ को डरा दमका कर क्या साबित करना चाहतें है ??
गिरफ़्तार करना चाहतें हैं मारना चाहतें हैं ?
कर लो मैं डरता नहीं साहब 🤲 pic.twitter.com/t2n18wCE5c— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) January 19, 2022
डॉक्टर कफील खान के भाई आदिल खान ने कहा कि पुलिस गोरखपुर में उनके घर पहुंची और घर के लोगों (मां, पत्नी) को यह सुनिश्चित करने के लिए सूचित किया कि डॉ कफील खान खुद को स्थानीय पुलिस स्टेशन में पेश करें।
हालांकि इस मामले पर यूपी पुलिस का कहना हैं कि “डा0 कफील खान की वर्तमान समय में थाना राजघाट पर हिस्ट्रीशीट प्रचलित है. आगामी चुनाव के दृष्टिगत समस्त हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के क्रम में राजघाट थाना पुलिस इनके घर गई थी जहाँ पर इनके परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि वह काम से बाहर गए हुए है।
डा0 कफील खान की वर्तमान समय में थाना राजघाट पर हिस्ट्रीशीट प्रचलित है।आगामी चुनाव के दृष्टिगत समस्त हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के क्रम में राजघाट थाना पुलिस इनके घर गई थी जहाँ पर इनके परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि वह काम से बाहर गए हुए है।
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) January 19, 2022
यूपी पुलिस द्वारा डॉक्टर कफील के घर पहुंचने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना हैं कि “डॉ क़ाफ़िल जिसने अपनी जेब से खर्च कर बच्चों को बचाया, वह हिस्ट्रीशीटर हो गया और हिस्ट्रीशीटर भाजपा के मंत्री सांसद विधायक हैं. शर्म करो योगी जी।