Journo Mirror
भारत

गुरुग्राम: प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों में हिंदुत्ववादी संगठनों ने लगाएं धमकी भरे पोस्टर, लिखा- झुग्गियां खाली करके चले जाओ वरना अंजाम बुरा होगा

हरियाणा के मेवात में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से आसपास के इलाकों का माहौल शांत होने के नाम नहीं ले रहा हैं, हिंदुत्ववादियों ने एक बार फिर धमकी भरे पोस्टर चिपका कर माहौल गर्म करने की कोशिश की हैं।

गुरुग्राम के सेक्टर-69 की झुग्गियों पर हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा हैं कि सभी लोग झुग्गियां खाली कर दे या फ़िर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. आरोप हैं कि, यह पोस्टर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने लगाएं हैं।

पोस्टर में लिखा है कि, सभी झुग्गी वासियों को सूचित किया जाता है कि 28/08/2023 तक झुग्गी खाली करके चले जाओ, अगर नहीं गए तो अपनी मौत के ज़िम्मेदार खुद होंगे. उसके बाद तुम्हारी झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया जाएगा, ठेकेदार तुम कान खोल कर सुन लो, तुम सब खाली करके चले जाओ, तुम सबके पास दो दिन का समय हैं, तुम्हारा बाप VHP.

इस मामले पर बादशाहपुर थाने के एसएचओ सतीश देशवाल का कहना हैं क‍ि यह मामला हमारे संज्ञान में है. हमने लोगों की सुरक्षा के लिए पीसीआर के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. मामले की जांच चल रही है, जिसने भी ये पोस्टर लगाएं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि, यहां लगभग 200 परिवार रहते हैं, इनमें ज्यादातर पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक हैं, हिंसा के बाद से काफ़ी लोग ताले लगाकर अपने गांव चले गए हैं और बाकि खौफ़ के साए में जी रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment