कर्नाटक (Karnataka) की कांग्रेस (Congress) सरकार ने एक अहम फ़ैसला सुनाया हैं जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा हैं।
कर्नाटक में चुनाव से पहले हिजाब (Hijab ) को लेकर जो विवाद उत्पन्न हुआ था वह कांग्रेस पार्टी की सरकार ने खत्म कर दिया हैं, सिद्धारमैया सरकार ने इस मुद्दे को लेकर एक अहम फ़ैसला सुनाया हैं।
सिद्धारमैया सरकार के फैसले के मुताबिक़, अब सभी परीक्षाओं में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
यह फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. जिसके बाद शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने घोषणा की है कि राज्य में मुस्लिम छात्राओं को सभी परीक्षाओं में हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
आपको बता दें कि, कर्नाटक में जब बीजेपी की सरकार थीं तब मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं थीं, जिसके बाद देशभर में इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई थीं।