Journo Mirror
भारत

तुर्की ने इसराइल से अपने राजदूत को वापस बुलाया, गाज़ा के हालात पर चिंता जाहिर की

इसराइल और फिलिस्तीन के बीच लगभग एक महीने से युद्ध ज़ारी हैं, इसी बीच तुर्की ने इसराइल को बहुत बड़ा झटका देते हुए अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।

तुर्की का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में नागरिकों पर इजरायल की निरंतर बमबारी से बिगड़ती मानवीय स्थिति पर परामर्श के लिए इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़, तुर्की के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि साकिर ओजकान टोरुनलर को “गाजा में नागरिकों के खिलाफ इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों और इजरायल द्वारा युद्धविराम के आह्वान से इनकार करने और मानवीय त्रासदी को देखते हुए वापस बुलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इसराइल पर किए गए हमले के बाद से गाजा पट्टी में अब तक 3,900 बच्चों सहित लगभग 9,500 फिलिस्तीनियों को इसराइली फौज ने मार गिराया है. जिसमें ज्यादातर बच्चें और महिलाएं शामिल है।

Related posts

Leave a Comment